नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल ने किए बाबा महाकाल के दर्शन, गर्भगृह में दर्शन व आरती कर लिया आशिर्वाद
Friday, Jun 02, 2023-04:15 PM (IST)

उज्जैन(विशाल सिंह): नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने गर्भगृह में पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शन किए व आरती में शामिल हुए। प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल शुक्रवार दोपहर को उज्जैन पहुंचे। उन्होंने गर्भगृह में पहुंचकर बाबा महाकाल का जल एवं दुग्ध से अभिषेक कर पूजन आरती की। महाकाल मंदिर के मुख्य पुजारी घनश्याम गुरु ने पूजन अर्चन करवाया।
महाकाल मंदिर समिति के नियम अनुसार प्रधानमंत्री ने धोती व शोला पहन रखा था। यहां उनके साथ राज्यपाल मंगू भाई पटेल भी मौजूद रहे। गर्भगृह में पूजन अर्चन के बाद वे नंदीहाल में बैठे जहां शिव आराधना में लीन दिखाई दिए।