नवजात बच्ची लावारिस हालत में झाड़ियों में मिली, ग्रामीणों ने कराया अस्पताल में भर्ती
Thursday, Oct 03, 2019-03:40 PM (IST)

अलीराजपुर: कहते हैं मां ममता की प्रतिमूर्ति होती है। मां अपने बच्चों के जीवन रक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। लेकिन मध्यप्रदेश के अलीराजपुर में इसके विपरीत कुछ और ही देखने को मिला। यहां एक मां ने अपने नवजात बच्चे को झाड़ियों में छोड़ दिया।
मामला अलीराजपुर के डेक्कल कुआं बावडी का है। जहां एक कलयुगी मां ने बच्ची को तो जन्म दे दिया लेकिन उसके बाद दुलार देने के बजाय उस नन्ही सी जान को झाड़ियों मे फेक दिया। घंटों झाड़ियों में पड़ी रहने के बाद भी बच्ची सही सलामत रही। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने भी देर न करते हुए चाईल्ड लाइन की मदद से नवजात को अलीराजपुर के जिला अस्पताल मे भर्ती कराया। जहां नवजात का उपचार जारी है।
गनीमत रही की बच्ची पर कुत्तों या किसी अन्य जानवर की नजर नहीं पड़ी, और ग्रामीणों ने पहले ही पुलिस को इसकी सूचना दे दी। फिलहाल बच्ची का सरकारी अस्पताल में इलाज जारी है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
राजनांदगांव के 18 ग्रामों को मिला 1 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का उपहार, ग्रामीणों ने जताया आभार
