गुना में नवविवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान, पुराने दोस्त कर रहे थे ब्लैकमेल, पति को भेजे फोटो

Wednesday, Aug 14, 2024-09:22 PM (IST)

गुना। (मिस्बाह नूर): मध्य प्रदेश के गुना जिले में बांसखेड़ी क्षेत्र में बुधवार सुबह 25 वर्षीय नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने वाली युवती को उसके पूर्व प्रेमी और ससुराल पक्ष परेशान कर रहे थे। ससुराल और समाज में प्रताडऩा मिलने से तंग आकर युवती ने मौत को गले लगाना ही आखिरी विकल्प समझ लिया। युवती के परिजन ब्लैकमेल करने वाले दो युवकों और ससुराल पक्ष पर आरोप लगा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक बांसखेड़ी निवासी 25 वर्षीय नवविवाहिता का विवाह कुछ ही दिनों पहले बीना में हुआ था।

PunjabKesari
 रिश्ता तय करते समय उसके परिजनों ने ससुराल पक्ष को बता दिया था कि विवाह से पहले ग्वालियर व मथुरा निवासी दो युवकों ने युवती को परेशान किया था। इसके बावजूद ससुराल पक्ष विवाह करने के लिए राजी हो गया। नवविवाहिता वकालत की पढ़ाई कर रही थी, इसी सिलसिले में जून के महीने में गुना आई और शादी की सालगिरह के दिन उसने मोबाइल पर अपने फोटो अपलोड कर दिए। उसका खुशहाल जीवन ब्लैकमेल करने वाले युवकों को रास नहीं आया तो उन्होंने उसके पति को कुछ ऐसे वीडियो भेज दिए जो विवाह से पहले अंतरंग संबंधों के दौरान बनाए गए थे।

 इसके बाद नवविवाहिता का ससुराल में जीना दुश्वार हो गया। वह हाल ही में अपने मायके बांसखेड़ी आई और लगातार प्रताडि़त होने की वजह से बुधवार सुबह साड़ी का फंदा बनाकर अपने ही घर में आत्महत्या कर ली। परिजनों को जानकारी मिलने पर हड़कंप मच गया। पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद नवविवाहिता के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है और परिजनों को सौंप दिया गया है।  परिजन ब्लैकमेल करने वाले युवकों और सास के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News