guna news update: शिकारियों के पास कहां से आये अत्याधुनिक हथियार, जांच करेगी पुलिस, CM और गृह मंत्री ने जताया शोक
Saturday, May 14, 2022-04:18 PM (IST)

गुना (मिसबाह नूर): वन्य जीव का शिकार (smuggler wild animal) करने वाले बदमाशों और पुलिस मुठभेड़ में SI समेत तीन पुलिस जवानों की मौत हो गई। गुना एसपी राजीव कुमार (guna sp) ने घटना की जानकारी देते हुए विस्तार से बताया कि रात के अंधेरे में शिकारी और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें एक सब इंस्पेक्टर समेत दो आरक्षक शहीद हो गए।जबकि एक शिकारी की मौत हो गई।
गुना में शिकारियों का मुकाबला करते हुए हमारे पुलिस के जवानों ने शहादत दी है। अपराधियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई होगी, जो इतिहास में उदाहरण बनेगी।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 14, 2022
अपराधियों की लगभग पहचान हो गई। जांच चल रही है। पुलिस फोर्स को भेजा गया है। अपराधी किसी भी कीमत पर नहीं बचेंगे। pic.twitter.com/sOCNCAmXFd
बाइक से हिरण और मोर का ले जा रहा थे मांस: पुलिस
शुक्रवार रात लगभग डेढ़ बजे 9 अज्ञात बदमाश बाइक से हिरण एवं मोर का मांस (meat of deer and peacock) लेकर शहरोक जंगल से होकर निकल रहे थे तभी पुलिस (police) ने घेराबंदी कर दबिश दी। उसी दौरान बदमाशों ने फायरिंग करना शुरू कर दिया। इस फायरिंग में एएसआई राजकुमार जाटव, प्रधान आरक्षक नीरज भार्गव, आरक्षक संतराम की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गुना जिले के आरोन थाना क्षेत्र में 7-8 मोटरसाइकिल सवार बदमाशों की सूचना पुलिस को मिली थी। पुलिस ने बदमाशों को चारों तरफ से घेर लिया। जिस पर बदमाशों ने फायरिंग शुरु कर दी। जिसमें पुलिस परिवार के जाबांज एसआई राजकुमार जाटव,हवलदार नीलेश भार्गव और सिपाही संतराम जी की मौत हो गई है।1/2 pic.twitter.com/6xlg1zW5Yg
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) May 14, 2022
बदमाशों के पास कहां से आये अत्याधुनिक हथियार?
गुना जिले में हुई घटना को लेकर पूरे प्रदेश में शोक व्याप्त है। इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh chauhan) ने सभी अधिकारियों से चर्चा की है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (home minister mp) ने भी घटना पर शोक जताया है। एसपी राजीव कुमार मिश्रा (Sp rajiv kumar) अलसुबह ही मय फोर्स के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। पुलिस के मुताबिक आरोपी विदुरिया गांव के नट मुसलमान (nut muslim) हैं। पुलिस ने मुठभेड़ में एक शिकारी की मौत की भी पुष्ठी की है। पुलिस ने बताया कि यह लोग पेशेवर हैं तथा खदान उत्खनन (mining) से जुड़े रहते हैं। पुलिस (police) का यह भी कहना है कि इन लोगों के पास अत्याधुनिक हथियार (modern weapon) कहां से आए, इसकी भी जांच की जा रही है।
क्या था मामला
एमपी के गुना के आरोन क्षेत्र में हिरण और अन्य वन्यजीवों का शिकार कर लौट रहे आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने घटना को अंजाम देते हुए फायरिंग कर दी।जिससे तीन पुलिस कर्मचारी शहीद हो गए और पुलिस का वाहन चला रहा एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।