छिंदवाड़ा के तामिया में होगी कमलनाथ कैबिनेट की अगली बैठक, ये है वजह

2/22/2020 11:11:49 AM

छिंदवाड़ा: कमलनाथ कैबिनेट की अगली अहम बैठक छिंदवाड़ा जिले के तामिया में होगी। सीएम कमलनाथ ने खुद ऐलान करते हुए कहा कि सरकार का मकसद छिंदवाड़ा में टूरिज्म को बढ़ावा देना है ताकि लघु उद्यमियों को प्रोत्साहित किया जाएगा। इससे पहले कैबिनेट की एक बैठक जबलपुर में हो चुकी है। निकाय चुनाव से पहले सरकार के इस दाव का बड़ा राजनीतिक महत्व माना जा रहा है।

PunjabKesari

दरअसल, शुक्रवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिन्दवाड़ा जिले के सुप्रसिद्ध पर्यटन स्थल पातालकोट के समीप तामिया में सेरेन्डिटीपिटी लेक्स एंड रिसॉर्ट का शुभारंभ किया था। इस दौरान उन्होंने कहा कि शीघ्र ही तामिया में मंत्रि-परिषद की बैठक आयोजित होगी। इस क्षेत्र के लघु उद्यमियों को प्रोत्साहित किया जायेगा। रिसॉर्ट की तरह ही अन्य आर्थिक गतिविधियां बढ़ाने के लिए राज्य सरकार अन्य उपक्रमों को भी प्रोत्साहित करेगी। रिसॉर्ट के शुरू होने से इस अंचल के लोगों की संस्कृति का विकास होगा और स्थानीय लोगों के उत्पादों को व्यापक बाजार मिल सकेगा। इससे तामिया क्षेत्र की तस्वीर बदलेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News