8 दिनों से गायब हुए छात्र का नहीं मिला कोई सुराग

8/2/2018 4:39:42 PM

छतरपुर : पंडापुरा स्थित अंध मूक बधिर शाला में पढ़ाई करने वाला छात्र राहुल 8 दिनों से लापता है।  जानकारी के अमुसार छात्र 25 जुलाई की सुबह 10 बजे स्कूल से निकाला था, जो वापस लौटकर ही नहीं आया है। जिस समय छात्र स्कूल से लापता हुआ। उस दौरान वहां कर्मचारी भी मौजूद नहीं थे। शाला प्रबंधन ने उसकी खोजबीन की। लेकिन वह अपने घर सरेड़ी गांव नहीं पहुंचा। इस मामले में शाला प्रबंधन और परिजनों द्वारा रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई है। छात्र स्कूल से तब गायब हुआ। जब वहां प्रभारी अधीक्षक भी मौजूद नहीं थे। छात्र के अचानक गायब होने के पीछे मोबाइल की घटना बताई जा रही है। 
PunjabKesari
सबने दिए अपने-अपने तर्क 
स्कूल प्रबंधन का कहना है कि राहुल की पेटी से वहीं रहने वाले एक अन्य छात्र महेंद्र कुर्मी का मोबाइल मिला था। जिसके बाद वह पता नहीं कहां चला गया। जबकि राहुल के परिजनों का कहना है कि उसकी पेटी से महेंद्र का मोबाइल मिला जरूर था। लेकिन तुरंत ही महेंद्र और राहुल दोनों के बीच सुलह कराकर समझौता करा दिया गया था। इसके बाद दोनों ने साथ मिलकर पूजन भी किया। उधर, वहां पढ़ने वाले छात्रों का कहना है कि राहुल पढ़ने में तेज है। जरूरी नहीं उसी ने मोबाइल उठाया होगा, हो सकता है कि किसी ने उसकी पेटी में मोबाइल रख दिया होगा। जबकि हकीकत ये है कि मोबाइल गुम होने की घटना एक बार पहले भी हो चुकी थी। इस बार मोबाइल जितेंद्र का गुमा था। खोजबीन की जा रही थी। तभी राहुल की पेटी से महेंद्र का मोबाइल मिल गया, जो पहले गुमा था। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News