MP में नहीं थम रहे लूट के मामले, अब NCL कर्मचारी के घर 3 लाख से ज्यादा की चोरी

4/1/2021 4:45:51 PM

सिंगरौली (अनिल सिंह): मध्यप्रदेश में चोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। मामला सामने आया है सिंगरौली के जयंत थाना क्षेत्र से जहां NCL कर्मचारी के घर पर दिनदहाड़े लूट की वारदात हुई है। इस घटना में 3 लाख से ज्यादा की नगदी और जेवर लेकर लुटेरे फरार हो गए।

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Singrauli, NCL, theft, crime, crime

दरअसल जिले के जयंत इलाके के NCL परियोजना में काम करने वाले सुदीप मेहिर ड्यूटी पर गए हुए थे। उनकी पत्नी और बच्चे घर पर थे। इसी दौरान दो नकाबपोश अज्ञात लुटेरे सुदीप मेहिर के घर पहुंचे, और हाउस मेंटेनेंस करने के बहाने दरवाजा खुलवाया। जैसे ही घर का दरवाजा खुला तो लुटेरे घर में मौजूद सुदीप मेहिर की पत्नी के हाथ-पांव बांध दिए और घर पर रखा कीमती सामान लेकर फरार हो गए। शिकायत के बाद पहुंची जयंत पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली है अज्ञात लुटेरों का कोई सुराग पुलिस के पास नहीं है। अब देखना होगा कि कब तक पुलिस आऱोपियों को ढूंढ पाती है। 
PunjabKesari, Madhya Pradesh, Singrauli, NCL, theft, crime, crime


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Recommended News

Related News