मेयर को पद से हटाने का नोटिस जारी , 15 दिन में मांगा जवाब

2/1/2019 10:09:58 AM

भोपाल: राज्य सरकार ने छिन्दवाड़ा नगरपालिक निगम की महापौर कांता योगेश सदारंग को अनियमितताओं के आरोप पर आर्थिक क्षति की वसूली और महापौर पद से पृथक करने के संबंध में कारण बताओ दिया गया है। ऐसे में अब महापौर का पद बचा कर  रखना सदारंग के लिए बड़ी चुनौती बन गया है।

PunjabKesari
 

इसलिए भेजा गया है नोटिस
यह नोटिस महापौर द्वारा एमपी नगर पालिक निगम की धाराओं में महापौर को दी गई शक्तियों तथा निहित कर्तव्य का पालन नहीं किए जाने पर दिया गया है। नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा दिए गए नोटिस में नोटिस प्राप्ति के 15 दिन में जवाब नहीं मिलने पर एकपक्षीय कार्रवाई करने का उल्लेख किया गया है।


PunjabKesari

 

बता दें कि छिंदवाड़ा नगरपालिक निगम के वित्तीय प्रबंधन, नवीन लेखा नियम के अनुपालन, भारत सरकार तथा राज्य सरकार की राशि का सही क्रियान्वयन, परिषद तथा महापौर परिषद के संचालन की वैधानिक प्रक्रिया और एमपी नगरपालिक निगम अधिनियम के प्रावधानों के सही क्रियान्वयन के निरीक्षण के लिए 3 सदस्यीय दल गठित किया गया था।इस मामले में निरीक्षण दल द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन में उल्लेखित अनियमितताओं के आधार पर महापौर  सदारंग को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। दल की रिपोर्ट में नगर निगम परिषद का सम्मेलन निर्धारित 2 माह के समय में नहीं करवाने और पालिका बाजार के 12 एवं इतवारी बाजार के 17 दुकानदारों को उनके सामने के बरामदे आवंटन में अनियमितता के लिए महापौर को उत्तरदायी पाया गया है। ऐसे में यह मामला आर्थिक अनियमितताओं से भी जुड़ा है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News