HIV पीड़ित मरीज की पहचान उजागर मामले में कमिश्नर हुई गंभीर, 6 डॉक्टरस को नोटिस जारी

Saturday, Mar 30, 2019-09:22 AM (IST)

भोपाल: जिले के हमीदिया अस्पताल में HIV पीड़ित मरीज की पहचान उजागर करने के मामले को कमिश्नर कल्पना श्रीवास्तव ने गंभीरता से लिया है। जिसमें अब तक ड्यूटी पर तैनात 6 डॉक्टरस और दो स्टाफ नर्स को शोकाज नोटिस दिया गया है।

PunjabKesari

इस मामले में गांधी मेडिकल कालेज के डीन को जांच कर दोषियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए है। प्रारंभिक रूप से उस समय ड्यूटी पर मौजूद 6 डॉक्टर प्रो डॉ संजीव गौर, प्रो डॉ आशीष गोहिया, डॉ राहुल वर्मा, डॉ एस उइके, डॉ एस शर्मा और डॉ अनुराग तिवारी तथा दो स्टाफ नर्स माया खान तथा माया साहू को अधीक्षक ने शोकाज नोटिस जारी किए है। इन सभी से पूछताछ की जा रही है तथा बयान दर्ज किए जाएंगे। कमीश्नर ने इन सभी से 3 दिन में जवाब तलब किया गया है। मामले की जांच अब भी जारी है।

PunjabKesari

बता दें कि शुक्रवार को हमीदिया अस्पताल में लापरवाही का एक मामला सामने आया था जिसमें इलाज के लिए आए एख मरीज के बेड के पीछे एच आई वी पॉजीटिव लिख कर पर्ची लगाई गई थी। वहीं अस्पताल पर ड्यूटी दौरान चेंकिंग के दौरान भी इ तरफ कोई ध्यान न दिया गया था। हालांकि एचआईवी की पहचान उजागर करना कानून अपराध है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Related News