चुनावी कार्यों में लापरवाही बरतना पड़ा महंगा, 5 सस्पेंड, 22 को नोटिस

10/26/2018 11:10:44 AM

बैतुल: चुनाव कार्यों में लापरवाही करना अधिकारी कर्मचारियों को भारी पड़ सकता है। जबलपुर में जहां 34 अधिकारी कर्मचारियों पर गाज गिरी है, वहीं बैतूल में कलेक्टर शशांक मिश्रा ने 5 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है। वहीं 22 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किये गए है। चुनाव कार्य मे लापरवाही बरतने पर कलेक्टर द्वारा यह कार्रवाई की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये है कि निर्वाचन कार्य में संलग्न सभी कर्मचारी उन्हें सौपे गये निर्वाचन संबंधी दायित्वों का गंभीरता से निर्वहन करें। यदि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरती जाती है, तो संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जायेगी।

 

PunjabKesari

यह हुए सस्पेंड 
मतदान दलों के प्रथम प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर मोहनलाल बेले, अध्यापक, उ.मा.वि. मुलताई, श्रीमति भारती साहू, सहायक अध्यापक, प्रा.शा. कुटखेड़ी, वि.खण्ड आमला, कमलेश ठाकुर, सहायक अध्यापक, प्रा.शा. कुटखेड़ी, श्रीमति प्रमिला निरापुरे, प्रा.शा. डोलियाम, पंकज पांसे, भृत्य, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, शाहपुर, को तत्काल प्रभाव से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, बैतूल द्वारा निलंबित किया गया हैं। 

 

PunjabKesari

इन्हे मिला नोटिस
विधानसभा क्षेत्र आमला में आयोजित प्रशिक्षण में उपस्थित कर्मचारियों द्वारा लापरवाही बरते जाने व गंभीरता से प्रशिक्षण प्राप्त नहीं करने एवं प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षण से संबंधित प्रश्न पूछे जाने पर उनका प्रतिउत्तर नहीं देने पर पंचलाल सरयाम, जूनियर इंजीनियर, एम.पी.ई.बी.खेड़लीबाजार, दूर्गाप्रसाद खातरकर, उ.श्रे.शि. हायर सेकेण्डरी, उभारिया, पुष्पा खातरकर, सुपरवाईजर, महिला एवं बाल विकास, आमला, श्रीमति प्रेमलता पोरस, सहा.ग्रेड-3, हा.से.स्कूल, सारनी, मणिराम भलावी, प्रधानपाठक, माध्यमिक शाला कोठिया, रामप्रसाद भोंडे, प्रधानपाठक, मा.शा. छिपन्या, विजयसिंह, लाईब्रेरियन, श्रीमति पूनम भार्गव प्राचार्य,  ज्योति प्रल्हादी, प्राचार्य,शैल तिवारी प्राचार्य, खेमराज मोरले, राजकुमार चौहान, प्राचार्य, निलेश्वर कालभोर, वरिष्ठ अध्यापक, कुलदीप बिसन्द्रे प्राचार्य, मनोरमा पंवार,  के.के. दरवाई, सहा.ग्रेड-3, आर.एस. पंडागरे, अनेकराव गायकवाड़, साधना, हैड प्राचार्य, शारदा सोलंकी, घोडाडोंगरी में आयोजित प्रथम एवं द्वितीय पाली के प्रशिक्षण में उपस्थित कर्मचारियों से प्रशिक्षण के दौरान पूछे गये प्रश्नों के जवाब देने में असमर्थ कर्मचारी श्रीमति सुखवती गड़वाल, महेश बामने, को कारण बताओ नोटिस दिया गया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News