MP में तीसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी, शुरु हुई नामांकन की प्रकिया

4/16/2019 4:12:54 PM

भोपाल: मध्य प्रदेश में लोकसभा सीटों पर तीसरे चरण में 12 मई को मतदान होना है। जिसके लिए अधिसूचना जारी हो गई है। इसके साथ ही प्रदेश में नामांकन भरने की प्रकिया शुरु हो गई हैं। 23 अप्रैल तक नामांकन भरे जाएंगे और 26 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। तीसरे चरण में मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, विदिशा, भोपाल, राजगढ़, सागर में मतदान होना है।

PunjabKesari

नामांकन फार्म जमा करने के लिए उम्मीदवार सुबह 11 से 3 बजे तक नामांकन फाॅर्म दाखिल कर सकते हैं। उम्मीदवार सुविधा एप पर ऑनलाइन भी नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं। इसके बाद 23 अप्रैल दोपहर 3 बजे तक उन्हें नामांकन फाॅर्म की हार्ड कॉपी जिला निर्वाचन अधिकारी के सामने पेश करना पड़ेगी। नामांकन जमा करने की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी होगी। उम्मीदवार अपने साथ चार समर्थकों को ही जिला निर्वाचन अधिकारी के कक्ष तक ले जा सकेंगे। इसके लिए कलेक्टोरेट के बाहर बेरिकेट्स लगा दिए गए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Recommended News

Related News