अब ऑक्सीजन की कमी से नहीं जाएगी लोगों की जान, विवेक तन्खा ने कटनी को दी 'सांसें'!

Friday, Jul 30, 2021-02:06 PM (IST)

कटनी (संजीव वर्मा): कोरोना की तीसरी लहर व जरूरतमंदो को आक्सीजन की कमी ना हो और जिंदगियां बचाई जा सकें। इस उद्देश्य से कटनी में वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं व nsui के जिला अध्यक्ष दिवांशु मिश्रा के प्रयासों से कांग्रेस के सांसद ने कटनी को निशुल्क आक्सीजन बैंक की सौग़ात दी है।

PunjabKesari, Katni, Oxygen Bank, Vivek Tankha, Jasuja Hospital, Madhya Pradesh,

ऑक्सीजन बैंक हेतु विशेष सहयोग समाजसेवी अर्जुन जसूजा द्वारा किया गया है इस बैंक की शुरूआत में विधायक बड़वारा बसंत सिंह के अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। आक्सीजन बैंक का शुभारम्भ डॉक्टर ब्रह्मा जसूजा द्वारा रिबिन काटकर किया यह बैंक जसूजा अस्पताल नई बस्ती में प्रारम्भ हुआ। युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनू दीक्षित एवं जिलाध्यक्ष दिव्यांशू मिश्रा अंशू ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर में आक्सीजन की भारी मारमारी देखने मिली थी, जिसे गंभीरता से लेते हुए कांग्रेस से राज्यसभा सांसद द्वारा पूरे प्रदेश में 250 से अधिक आक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराए है। कटनी ज़िले को भी उनके द्वारा 10 कंसनट्रेटर उपलब्ध कराए। इस आक्सीजन बैंक का संचालन युवक कांग्रेस एवं एनएसयूआइ के युवा साथियों द्वारा जरूरतमंदो मरीज़ों तक कंसनट्रेटर व सिलेंडर पहुंचा कर किया जाएगा। समिति द्वारा न्यूनतम एक पहचानपत्र एवं ज़िले के समस्त पत्रकार, डॉक्टर, समाजसेवी संगठन, जनप्रतिनिधि का संदर्भ पत्र के माध्यम से कंसनट्रेटर मरीज़ों को उपलब्ध कराए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News