NSUI ने छात्रों की मांगों को लेकर विक्रम यूनिवर्सिटी में कुलपति का किया घेराव, जलाया पुतला

9/20/2019 2:58:41 PM

उज्जैन(भरत कुमार): उज्जैन में गुरुवार को एनएसयूआई ने विक्रम विश्वविद्यालय में जमकर हंगामा किया। एनएसयूआई ने छात्रों की समस्याओं को लेकर यूनिवर्सिटी पहुंच कर कुलपति का घेराव किया और पुतला दहन किया।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, उज्जैन विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा पिछले 6 महीने से बीए और बीकॉम के परिणाम को ऑनलाइन करने के बाद भी मार्कशीट का वितरण नहीं किया। इस वजह से छात्रों को कई जगह मार्कशीट की अनिवार्यता होने के चलते परेशान होना पड़ रहा है। छात्र-छात्राओं की इसी समस्या को लेकर एनएसयूआई गुरुवार को कुलपति को ज्ञापन देने पहुंचे थे।

PunjabKesari

लेकिन कुलपति जब ज्ञापन लेने के लिए अपने दफ्तर से बाहर नहीं आए तो नारेबाजी करते हुए एनएसयूआई ने कुलपति बीके शर्मा का पुतला दहन किया। हालांकि बाद में कुलपति ने अपने प्रतिनिधि को ज्ञापन लेने के लिए पहुंचाया और एक सप्ताह में छात्रों की परेशानी का हल करने का आश्वासन दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News