इंदौर में संपूर्ण लॉकडाउन के आदेश, घर से बाहर निकलने पर होगी जेल

3/30/2020 10:56:08 AM

इंदौर(गौरव कंछल): मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अब जिले में 8 नए कोरोना पॉजिटिव मामलें सामने आए हैं। इनमें 1 उज्जैन और 7 नए केस इंदौर से  हैं। इसी के साथ कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है। जिनमें से 2 की मौत हो चुकी है। सिर्फ इंदौर में ही 27 मामले सामने आ चुके हैं। इसे देखते हुए कलेक्टर ने सख्ती दिखाते हुए जिले में अगले 2 दिनों (30-31 मार्च) के लिए संपूर्ण लॉकडाउन जिले में लागू कर दिया है। इस दौरान यह शहर पूरी तरह से थम जाएगा। मेडिकल शॉप के अलावा शहर में कोई दुकान नहीं खुलेगी। दो दिन किराना, डेयरी, सब्जी सबकी सप्लाई बंद रहेगी।

PunjabKesari

मध्यप्रदेश में अब तक कुल 39 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं, जिसमें सबसे ज्यादा केस इंदौर से सामने आए हैं। लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए कलेक्टर मनीष सिंह ने ये कड़ा कदम उठाया है।

PunjabKesari

उल्लंघन करने वालों को खुली जेल में भेजेंगे
कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि जो भी व्यक्ति इस लॉकडाउन का उल्लंघन करेगा, उस पर कानूनी कार्रवाई होगी और एक जगह चिन्हित कर उन्हें खुली जेल में बंद किया जाएगा।

PunjabKesari

कमिश्नर, आईजी ने किया शहर का निरीक्षण
इन्दौर सम्भागायुक्त आकाश त्रिपाठी ओर आईजी विवेक शर्मा ने शहर में भ्रमण कर कर्फ़्यू की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News