छत्तीसगढ़ में लागू होगा ओबीसी आरक्षण ! अध्यक्ष चौलेश्वर चंद्राकर का बड़ा बयान

Tuesday, May 24, 2022-12:53 PM (IST)

रायपुर(शिवम दुबे): मध्य प्रदेश में ओबीसी आरक्षण का मामला अभी शांत ही हुआ है कि छत्तीसगढ़ में ओबीसी आरक्षण पर सियासत गर्मा गई है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है कि जून महीने से छत्तीसगढ़ में 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण लागू होगा। ओबीसी आरक्षण का क्वांटिफाईबल डाटा आयोग जल्द ही मुख्यमंत्री को सौपेंगा जिसके बाद सीएम भूपेश बघेल आधिकारिक घोषणा करेंगे।

PunjabKesari

ओबीसी आरक्षण को लेकर कांग्रेस ओबीसी अध्यक्ष चौलेश्वर चंद्राकर ने मामले को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में जून महीने से प्रदेश के ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा जिसकी घोषणा स्वंय सीएम बघेल करेंगे। 

बता दें कि ओबीसी आरक्षण की मांग को लेकर भाजपा ओबीसी प्रकोष्‍ठ आज प्रदेशभर में प्रदर्शन करने जा रही है। राज्य सरकार ने ओबीसी आरक्षण बढ़ाने का वादा किया था, लेकिन कोर्ट में मामला चले जाने के बाद आरक्षण लटक गया। अब भाजपा सरकार पर आरक्षण लागू करने के लिए दबाव बनाने जा रही है। इसे लेकर प्रदेशभर में प्रदर्शन होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News