OBC के 27 फीसदी आरक्षण पर अब जीतू पटवारी का सरकार पर बड़ा आरोप! कहा- मुकर गई है सरकार!
Saturday, Sep 06, 2025-02:43 PM (IST)

(MP DESK): मध्य प्रदेश में OBC के 27 फीसदी आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस और बीजेपी में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला है ।ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर दिल्ली में हुई बैठक को लेकर सरकार अपनी संजीदगी बता रही है लेकिन दूसरी ओर कांग्रेस इस बैठक पर सवाल उठा रही है ।प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार अपनी कही बात से पीछे हट रही है।
वहीं इस बैठक पर सीएम मोहन यादव ने कहा कि सर्वदलीय बैठक में जो तय हुआ है उसके आधार पर ही आगे बढ़ेंगे। मोहन ने दावा किया है बैठक के नतीजे कुछ ही समय में देखने को मिलेंगे। लेकिन काग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी सीएम के दावे से सहमत नहीं है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार मुकर रही है। तभी तो 13 फीसद होल्ड पदों पर बैठक के दौरान सरकार के एडवोकेट जनरल कोई जवाब नहीं दे पाए।
इसके साथ ही जीतू पटवारी ने सीएम मोहन को बकायदा चिट्ठी लिखकर ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर रुख साफ करने की बात कही है। जीतू का कहना है कि 28 अगस्त को हुई सर्वदलीय बैठक में 13 फीसद होल्ड पदों को बहाल करने पर बात हुई थी लेकिन अभी तक इस बारे में आगे बात नहीं बढ़ी है । जीतू ने कहा है कि अगर इस दिशा में सकारात्मक कदम सरकार नहीं उठाती है तो कांग्रेस प्रदेश में आंदोलन करने को मजबूर होगी।
वहीं राज्यमंत्री कृष्णा गौर ने कांग्रेस पर भ्रम फैलाने का आऱोप लगाते हुए कटघरे में खड़ा किया है। कृष्णा गौर का कहना है कि भाजपा हमेशा से पिछड़ा वर्ग की अच्छाई के लिए प्रतिबद्ध है । 27 फीसद ओबीसी आरक्षण भी लागू करेंगे। सर्वदलीय बैठक में इस पर गंभीरता से विचार किया गया है,लेकिन कांग्रेस को भ्रम फैलाने की राजनीति तो नहीं करनी चाहिए।
आपको बता दें कि 28 अगस्त को सर्वदलीय बैठक में सरकार और विपक्ष समेत सभी पक्षों ने 27 फीसद ओबीसी आरक्षण के लिए हामी भरी थी। वैसे ओबासी आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी मामला विचाराधीन है। लिहाजा अब इस मुद्दे पर जहां कांग्रेस बीजेपी पर मुकरने का आरोप लगा रही है, वहीं सरकार कांग्रेस पर भ्रांति फैलाने का आरोप लगा रही है