इंदौर: किराने की दुकान का पुराना छज्जा गिरने से ग्राहक की मौत
Thursday, May 04, 2023-05:02 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): ग्वालटोली थाना क्षेत्र इंदौर में पिछले दिनों हुए हादसे के बाद फिर प्रदेश की व्यवसायिक राजधानी इंदौर में हुए हादसे ने फिर एक व्यक्ति की जान ले ली। दरअसल, इंदौर थाना क्षेत्र के सिंधी कॉलोनी में किराने की एक दुकान पर बने छाजे के अचानक गिर जाने से दुकान पर सामान लेने आए एक व्यक्ति की मौत हो गई। छज्जा गिरने की खबर से पूर्व क्षेत्र में सनसनी फैल गई और तमाशबीनों का हुजूम दुकान के आसपास लग गया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी इलाके के तहसीलदार और नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची हो बचाव और राहत कार्य शुरु किया।
मृतक का नाम किशनलाल उम्र 65 साल सामने आई है...
जूनी इंदौर थाना क्षेत्र के सिंधी कॉलोनी में एक किराने की दुकान का छज्जा अचानक भरभरा कर गिर गया। इस हादसे में दुकान पर सामान लेने आए किशन लाल की दबने से मौत हो गई। मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारी ने बताया कि मकान काफी पुराना लग रहा है और यही वजह रही मकान के छज्जा गिरने से ग्राहक की मौत हो गई।
घटनास्थल पर पहुंचे तहसीलदार शेखर चौधरी से भी घटना के बारे में जानकारी जुटाई गई तो उन्होंने घटनाक्रम को विस्तार से बताते हुए मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए रवाना होना बताते हुए इलाके में और भी जर्जर मकान तलाश करने और उन पर भी नियमानुसार कार्रवाई करने की बात मीडिया से कही।