PF मांगने पर क्लर्क बोला- दीदी, आप कुछ लेती-देती क्यों नहीं, तो रिटायर्ड नर्स ने सिर मुंडाकर दे दिए बाल...
Thursday, Aug 10, 2023-03:37 PM (IST)

शाजापुर: मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जिसमें जिला मुख्यालय पर स्वास्थ्य विभाग में देखने को मिला है। यहां शाजापुर में अपने सामान्य भविष्य निधि (GPF) की रकम को पाने के लिए एक रिटायर्ड नर्स ने सिविल सर्जन के नाम पर अपने सारे बाल कटवा लिए, तब जाकर आनन-फानन में विभाग ने उसकी जीपीएफ रकम निकलवाने के लिए प्रक्रिया शुरू की। बता दें कि कर्मचारी अपनी महीने की सैलरी एक छोटा हिस्सा भविष्य निधि के रूप में बचाता है ताकि रिटायर्ड होने के बाद वह इस बचत को उपयोग में ला सके।
दरअसल, शाजापुर जिला मुख्यालय पर पदस्थ रहीं ANM कृष्णा विश्वकर्मा अपनी GPF की रकम निकलवाने के लिए 4 माह पहले CS कार्यालय और सिविल सर्जन कार्यालय में आवेदन दे चुकी हैं। तब से लेकर आज दिनांक तक वह अपना GPF की रकम लेने के लिए इधर से उधर भटक रही हैं। आखिरकार ऑफिस के चक्कर लगाकर इतनी परेशान हो गईं कि उन्होंने यह कठोर कदम उठा लिया।
कृष्णा विश्वकर्मा ने स्वास्थ्य विभाग पर आरोप लगाया, सिविल सर्जन ऑफिस में पदस्थ पाटीदार सिर का कहना है कि दीदी, अगर आप कुछ लेती देती हो तो मैं और सर आपका पैसा 4 दिन में निकलवा देंगे। रिटायर्ड नर्स ने इसी के जवाब में सिविल सर्जन के नाम अपने बाल मुंडवाकर दान कर दिए और कहा कि यह मैंने दे दिए, अब मुझे मेरी रकम आप दे दीजिए।