बाल काटने के विवाद में एक युवक की हत्या, जानिये क्या है पूरा मामला
Sunday, May 29, 2022-04:51 PM (IST)

जय प्रकाश एक्का (अम्बिकापुर): बाल काटने के विवाद पर एक युवक ने दूसरे युवक को चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। दरअसल शहर के गांधीनगर थाना क्षेत्र के मुक्ति पारा की है। यहां रहने वाले दीपक टोप्पो, लोगों के बाल काटने का काम करता था। आरोपी इमिलयानुस के बाल काटने को लेकर दोनों में विवाद हो गया। जिससे नाराज आरोपी युवक इमलियानुस ने घर में रखे सब्जी काटने वाले चाकू को लेकर युवक पर हमला कर दिया। हमला से घायल युवक दीपक टोप्पो को मोहल्ले वासियों ने होली क्रॉस हॉस्पिटल अंबिकापुर पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया।
आरोपी मे खुद थाने में जाकर किया सरेंडर
वहीं दूसरी ओर आरोपी युवक इमलियानुस ने युवक की हत्या के बाद खुद थाने में आकर सिलेंडर कर पूरी कहानी पुलिस को बताई है। बहरहाल पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 302 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दी है।