दर्जनभर लोगों को कार से कुचलने वाले रईसजादे की अब तक नहीं हुई गिरफ्तारी, एक की मौत के बाद लोगों में आक्रोश
Monday, Oct 27, 2025-04:11 PM (IST)
बेमेतरा। (ममता ग्वालवंशी): छत्तीसगढ़ के बेमेतरा से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आई है, एक तेज़ रफ्तार कार ने सड़क पर कहर बरपा दिया। बताया जा रहा है कि कतेली से सिग्नल चौक तक कार ने सड़क पर चल रहे एक दर्जन से ज़्यादा लोगों को बेरहमी से कुचल दिया।
इस दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि 12 से ज़्यादा लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार एक रईस घराने के बेटे की थी, जो नशे की हालत में गाड़ी चला रहा था। उसकी बेकाबू स्पीड ने पूरे रास्ते को मौत के मंजर में बदल दिया।
हादसे के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया, और अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
गुस्से में जनता, सड़क पर धरना
घटना के बाद इलाके में जबरदस्त आक्रोश फैल गया। मृतक का शव लेकर परिजनों और स्थानीय लोगों ने सिग्नल चौक पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया और आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की।
व्यापारी संघ ने नगर बंद का ऐलान किया, जिसे पूरा समर्थन मिला। शहर के बाजार बंद रहे और भीड़ ने सिटी कोतवाली का घेराव किया। लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की।
15 घंटे बाद भी गिरफ्तारी नहीं
हादसे को 15 घंटे से ज़्यादा हो चुके हैं, लेकिन आरोपी अब भी फरार है। लोगों का आरोप है कि आरोपी को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है, और इसी वजह से पुलिस अब तक कोई सख्त कदम नहीं उठा रही।

लोग सवाल उठा रहे हैं —
क्या रईसों के बेटों के लिए कानून अलग है?
आखिर पुलिस आरोपी को क्यों नहीं पकड़ रही?
शहर में तनाव, पुलिस बल तैनात
बेमेतरा में फिलहाल माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और प्रशासन लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहा है।

