Crime News: 12 साल की नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
Wednesday, Jun 01, 2022-05:19 PM (IST)

जेपी एक्का (अम्बिकापुर): पड़ोस के ही रहने वाले युवक ने 12 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है घटना सरगुजा के कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र की है। दरअसल कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिमनिया की रहने वाली 12 वर्ष के बच्ची घर से 100 मीटर की दूरी पर पानी भरने के लिए कुआं पर गई थी। लेकिन कुएं में बाल्टी नहीं होने की वजह से बच्ची पड़ोसी के घर में बाल्टी मांगने गई। उसी दौरान घर में मौजूद सुखसाय कुजूर नाबालिग को जबरदस्ती घर के अंदर ले गया और उसके साथ अपनी हवस मिटाई।
घर पहुंचकर बच्ची ने बताई आपबीती
दुष्कर्म के बाद पीड़िता ने अपनी आपबीती पिता को बताई। जिसके बाद पिता ने तत्काल कमलेश्वरपुर थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। इधर पुलिस ने तत्काल 376 का मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है।