बाघ के हमले से युवक की मौत, वन विभाग की टीम 8 लाख का चेक लेकर पहुंची, ग्रामीणों ने किया विरोध
Saturday, Nov 30, 2024-07:18 PM (IST)
सिवनी। (काबिज खान): मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में बीते दिन जिले के कुरई क्षेत्र के बावनथड़ी ग्राम में एक बाघ ने युवक पर हमला कर दिया, बाघ के हमले से 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई थी। जिसके बाद परिवार वाले और ग्रामीण लोगों ने वन विभाग के खिलाफ हंगामा किया और मुआवजे की मांग की, जब शनिवार सुबह वन विभाग के अधिकारियों द्वारा मृतक के परिजनों को 8 लाख रुपयों की आर्थिक सहायता का चेक दिया जा रहा था।
तभी ग्रामवासियों ने इसका विरोध किया और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के घोषणा अनुरूप 25 लाख की आर्थिक सहायता की मांग की ,पूर्व विधायक अर्जुन सिंह और कई क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी घटनास्थल पर पहुंच गए और ग्राम वासियों के साथ आंदोलन किया। इसके बाद वन विभाग द्वारा परिजनों को 10 लाख रुपयों का चेक दिया गया और 15 लाख रुपए की FD करवाने, मृतक की बहन को शासकीय सेवा में रखने और टाइगर का रेस्क्यू कर जल्द बाहर छोड़ने का आश्वासन दिया गया।