मध्यप्रदेश में सर्दी बनी मौत का कारण! एक व्यक्ति की कड़ाके की ठंड में मौत

Friday, Nov 21, 2025-06:58 PM (IST)

रीवा। (गोविंद सिंह): शहर में बेतरतीब मौसम और कड़ाके की ठंड ने एक बार फिर दिल दहला दिया। बीती रात अस्पताल चौराहे पर एक भिखारी मृतावस्था में पाया गया। ठंड से मौत की आशंका जताई जा रही है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को संजय गांधी अस्पताल के मर्चुरी में सुरक्षित रखवाया गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। आसपास के लोगों से पूछताछ जारी है। ठंड के कारण मौत की संभावना को देखते हुए पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है।

PunjabKesariनगर में अचानक बढ़ी ठंड ने प्रशासन की भी चिंता बढ़ा दी है। पुलिस सख्त निगरानी और जांच में जुटी हुई है ताकि मृतक की पहचान और मौत के वास्तविक कारण का पता लगाया जा सके।

राहगीरों और नागरिकों से अपील की जा रही है कि सर्दी में बेघर और जरूरतमंद लोगों की मदद करें, ताकि कोई और जीवन खतरे में न पड़े।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News