ट्यूबवेल चालू कर रहे अधेड़ को लगा करंट, हुई दर्दनाक मौत
Monday, Sep 30, 2024-04:46 PM (IST)
अशोकनगर। मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में शाहबाजपुर में रविवार को एक व्यक्ति की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई है, आपको बता दें कि मृतक अपने घर के पीछे पानी भरने के लिए ट्यूबवेल की मोटर चालू कर रहा था तभी उसको करंट लग गया। रविवार रात की यह घटना है तत्काल उसे जिला अस्पताल ले जाया गया यहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया मृतक का नाम गेंदालाल था।
मृतक घर के पीछे मोटर चालू करने के लिए गया था इसी दौरान उसको डोरी से करंट लग गया। मृतक के भतीजे ने उसको अचेत अवस्था में देखा सोमवार की सुबह मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है, कचनार थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।