डिंडौरी में जर्जर मकान की सीढ़ी धंसी, छात्रा की दबने से हुई दर्दनाक मौत..

Friday, Aug 30, 2024-11:15 AM (IST)

डिंडोरी। मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले में सीढ़ी धंसने से एक छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई है, यह घटना गुरुवार की है सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। नगर निगम परिषद का अमला भी मौके पर पहुंच गया और रेस्क्यू किया गया डेढ़ घंटे के बाद छात्रा को निकाला गया और उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया। यहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की यह घटना है।

 सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अनुराग जामदार से मिली जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 9 में सड़क किनारे बनी सीमेंट ईंट से बनी सीढ़ी धंस गई। दीपाली यादव नाम की युवती इसकी चपेट में आ गई रेस्क्यू कर डेढ़ घंटे बाद उसे मलबे से बाहर निकाला गया और इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, यहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

छात्रा किराए के मकान में रहकर कंप्यूटर का कोर्स कर रही थी अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक भी घटनास्थल पर पहुंच गए थे, वहीं अस्पताल पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News