डाक मतपत्र को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाला गिरफ्तार, पुलिस कर रही है मामले की जांच

Sunday, Oct 25, 2020-10:54 AM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): सांवेर उपचुनाव में डाक मतपत्र को सोशल मीडिया पर डालकर मतदान की गोपनीयता भंग करने के मामले में कनाड़िया पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है।

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Indore, postal ballot, evening by-election, Madhya Pradesh by-election

मामला प्रदेश की सबसे हॉट सीट सांवेर उपचुनाव से जुड़ा है। यहां 80 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों और कोविड मरीजों के लिए पहले ही वोट डालने की व्यवस्था की गई है। शनिवार को डाले जा रहे वोट में से एक मतपत्र को कांग्रेस कार्यकर्ता कृष्ण मंडलोई द्वारा सोशल मीडिया पर डाला गया था, जिसमे वोट कांग्रेस प्रत्याशी को दिया गया था। इसकी शिकायत भाजपा द्वारा की गई थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए आरोपी कृष्ण मंडलोई को गिरफ्तार किया गया है । मामले में एक आरोपी हिरासत में है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है, मामले में अगर अन्य लोगों की भूमिका सामने आती है तो उन्हें भी पकड़ा जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas Tiwari

Related News