CM कमलनाथ के आदेश पर कलेक्टर ने की किसान की मदद, पटवारी निलंबित
Thursday, Sep 12, 2019-12:43 PM (IST)

भोपाल: विदिशा जिले की सिरोंज तहसील में एक किसान जमीन बंटबारे को लेकर काफी परेशान था। वहीं, अफसर भी किसान की समस्या सुलझाने की बजाए उससे रिश्वत की मांग कर रहे थे। पैसे नहीं होने के कारण किसान ने अपनी भैंस को नायब तहसीलदार की कार के साथ बांध दिया था। जिसके बाद प्रदेश में कमलनाथ सरकार की काफी किरकिरी हुई थी। ऐसे में जब यह मामला सीएम कमलनाथ के सामने आया तो जिला कलेक्टर ने तुरंत कार्रवाई। कमलनाथ ने किसान को न्याय दिलाने और पूरे मामले की जांच करने के निर्देश जारी किए हैं।
सीएम कमलनाथ ने इस मामले में विदिशा जिले के कलेक्टर को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सीएम कमलनाथ ने किसान के इस पूरे मामले की जांच और न्याय दिलाने के निर्देश जारी किए हैं। दरअसल, विदिशा जिले के सिरोंज निवासी किसान भूपत सिंह रघुवंशी अपनी जमीन के बंटवारे को लेकर परेशान घूम रहा था। लेकिन अफसर उसकी कोई सुनवाई नहीं कर रहे थे। मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर ज़िला कलेक्टर विदिशा ने इस मामले में ढिलाई बरतने पर पटवारी को निलंबित कर दिया है। नायाब तहसीलदार को भी जाँच पूरी होने तक वहाँ से हटाकर कार्यालय अटैच करने के निर्देश जारी किए हैं।