बसंत के मौके पर सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन, दर्जनों जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

2/11/2019 12:32:35 PM

उज्जैन: बसंत पंचमी पर जहां विद्या की देवी सरस्वती का पूजन किया जाता है वहीं अबूझ मुहूर्त में शादी ब्याह के आयोजन होते हैं। रविवार को बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में यादव अहिर समाज का 19 वा सामूहिक विवाह सम्मेलन नरसिंह घाट भूखी माता रोड पर संपन्न हुआ। जिसमें समाज के 18 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे।

PunjabKesari

समाज के जिला अध्यक्ष प्रहलाद यादव ने बताया कि 9 फरवरी को यादव समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया। जिनमें लड़के-लड़कियों ने अपने-पने परिचय दे कर के रिश्ते तय किए।

PunjabKesari

वहीं दूसरी ओर रामी माली समाज का बारवां आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन नरसिंह घाट पर संपन्न हुआ। जिसमें 30 वर वधू की शादी संपन्न हुई। प्रदेश सचिव गजानन रामी ने बताया कि विगत 12 वर्षों से समाज आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन करता आ रहा है एवं समाज के हित में अनेक कार्य एवं आयोजन करता रहा है। बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में प्रदेश के करीब पांच हजार समाजजन विवाह सम्मेलन में पधारे।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Recommended News

Related News