Exam से पहले लीक हुआ पेपर, स्टूडेंट्स के मोबाइल में पहुंचा, लीक पेपर और वास्तविक पेपर में मिली समानता

4/26/2022 4:39:23 PM

विदिशा (अभिनव चतुर्वेदी): एमपी के विदिशा में आज जैन कॉलेज में बीकॉम सेकंड ईयर, एप्लाइड इकोनॉमिक्स और कंप्यूटर प्लेन दोनों का पेपर था। जिसके एग्जाम शुरू होने से पहले छात्रों के मोबाइल में पहुंचने के बाद पेपर लीक होने की बात सामने आई है। इस पेपर को दे रही एक छात्रा के पति ने इस बात की जानकारी प्रशासन को दी। मौके पर तहसीलदार सरोज अग्निवंशी, सिविल लाइन थाना टीआई योगेंद्र सिंह, मौके पर पहुंचे और मामले की तफ्तीश की गई। 

कैसे लीक हुआ पेपर जांच में जुटी प्रबंधन 

मोबाइल में पहले से मिले पेपर और 11 बजे से शुरू हो रहे पेपर का मिलान किया गया। दोनों में समानता मिली। जिसके बाद कॉलेज प्रबंधन ने इस बात की सूचना नोडल गर्ल्स कॉलेज और बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी को भी दी। पुलिस और प्रबंधन अब इस बात की पड़ताल में जुटा है कि आखिर पेपर कहां से और किस तरीके से लीक हुआ है।फिलहाल अन्य पेपरों को लेकर भी अब पेपर लीक होने की आशंकाएं बढ़ गई हैं। इस बीच कॉलेज के स्टाफ का कहना है कि उन्होंने वीडियो रिकॉर्डिंग के माध्यम से ही पेपर को खोला था। जिसमें किसी प्रकार की भी धोखाधड़ी होने या पेपर लीक होने की संभावना नहीं है।  इसके पहले भी कई बार पेपर आउट होने की बात सामने आ चुकी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News