पन्ना टाइगर रिजर्व में वनराज के साथ राहगीरों को भालू के हुए दीदार, राजकुमारी कृष्णा कुमारी ने शेयर किया खूबसूरत वीडियो

5/23/2024 11:49:32 AM

पन्ना (टाइगर खान): पन्ना टाइगर रिजर्व बाघों के साथ वन्यजीवों से गुलजार है, बाघ और वन्यजीव आये दिन सड़कों और रिहायसी इलाकों में दिखते रहते हैं। वही पन्ना टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्र में पर्यटकों को बाघों के खूब दीदार हो रहे हैं। सैकड़ों पर्यटकों को प्रतिदिन बाघ और वन्यजीव पक्षी वल्चर पर्यटकों को रोमांचित करते है और आकर्षित होकर देश विदेश से पर्यटक वन्य जीव पन्ना टाइगर रिजर्व पहुंच रहे हैं।

PunjabKesari

आज पन्ना टाइगर रिजर्व के मडला गेट के पास नेशनल हाइवे- 39 मडला घाटी में राहगीरों को बाघ के साथ भालू भी दिखा, यह बाघ और भालू ने लंबे समय तक राहगीरों को अपने दीदार कराए। वहीं पन्ना की ओर आ रही पन्ना की राजकुमारी कृष्णा कुमारी ने बाघ और भालू को देखा, और यह सड़क क्रॉस करते हुए बाघ का रोमांचित करने वाला वीडियो सोशल मीडिया में डाला, जो जमकर वायरल हो रहा है। उन्होंने बताया कि नेशनल हाइवे-39 मडला घाटी में कई राहगीरों ने रुककर बाघ को देखा, साथ ही भालू को भी रोड के करीब ही देखा, यह एक रोमांचित और आकर्षक पल रहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News