6 हजार की रिश्वत लेते हुए पटवारी और सहयोगी गिरफ्तार
Saturday, May 07, 2022-06:14 PM (IST)

बिलासपुर: पटवारी नोगेन्द्र मरावी एवं सहयोगी आशीष ध्रुव को ACB की टीम ने गिरफ्तार किया है। पटवारी किसान से किताब बनाने के लिए 6 हजार रूपये की रिश्वत मांग रहा था। लोरमी तहसील के हल्का नंबर 26 का मामला है। जिसके बाद दोनों आरोपियों को मुंगेली न्यायालय में पेश किया गया। कुछ दिनों पहले किसान ने 6 हजार रुपए में 3 हजार रुपए रिश्वत के रूप में पटवारी एवं सहयोगी को पैसे देते समय वीडियो बनाया था।