बाढ़ राहत कार्य में लापरवाही बरतने पर पटवारी पर गिरी गाज, एसडीएम ने किया निलंबित
Sunday, Aug 18, 2019-04:36 PM (IST)

भोपाल: मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही बारिश से कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। बाढ़ की वजह से कई गांव वह गए हैं, जबकि कई लोग डूब भी गए हैं। बाढ़ से जहां ग्रामीणों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मुरैना जिले के जौरा में एक पटवारी को बाढ़ राहत कार्य में लापरवाही बरतने पर एसडीएम ने निलंबित कर दिया है।
दरअसल, मुरैना जिले में चंबल नदी उफान पर है। चंबल नदी के किनारे बसे तिदोखर गांव के पास नदी का पानी भरने से करीब 300 वनवासी बाढ़ के पानी में फंस गए थे। इसकी सूचना जौरा विभाग के पटवारी सोवरन सिंह गोले को दी, लेकिन पटवारी ने संतोषजनक जबाव नहीं दिया और कहा यह तो हर साल का ही काम हैं।
वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीएम नीरज शर्मा ने पटवारी सोबरन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। बाढ़ में फंसे लोगो को एनडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित निकाल कर राहत शिविर में पहुंचा दिया है।