पीसी शर्मा का बड़ा बयान, प्रेमचंद गुड्डू की घर वापसी, भाजपा में अंसतोष का नतीजा

5/31/2020 12:00:49 PM

भोपाल(इजहार हसन खान): विधानसभा उपचुनाव से पहले मध्य प्रदेश की राजनीतिक गरमाई हुई है। कांग्रेस के पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू आज कांग्रेस में शामिल होंगे। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा के नेता पार्टी से संतुष्ट नहीं है। प्रेमचंद गुड्डू बड़े नेता हैं, लोकसभा में सांसद, विधायक भी रहे। हम कांग्रेस में उनका स्वागत करते हैं। कांग्रेस में सर्व सहमति से उनकी वापसी हो रही है।

PunjabKesari

पीसी शर्मा ने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि भाजपा का दामन छोड़ नेताओं का कांग्रेस में आने का सिलसिला शुरू हो गया है। भाजपा के नेता पार्टी से संतुष्ट नहीं। भाजपा में भारी असंतोष है, हर विधानसभा से भाजपाई कांग्रेस में शमिल होंगे। आज 11:45 बजे पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू पीसीसी में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह , पूर्व मंत्री पीसी शर्मा की मौजूदगी मे इस समारोह में शामिल होंगे। वहीं उन्होंने बताया कि गुड्डू चुनाव लड़ेंगे या नहीं यह पार्टी हाईकमान तय करेगी। 1-1 सीट पर कांग्रेस के 25 दावेदार, इसलिए सर्वे से फैसला होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News