जीतू पटवारी का यू टर्न, कहा- पीसीसी चीफ का फैसला हाईकमान और राहुल गांधी करेंगे

Monday, May 27, 2019-04:33 PM (IST)

भोपाल: प्रदेश में कांग्रेस की शर्मनाक हार के बाद हड़कंप मचा हुआ है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष से इस्तीफे की मांग को लेकर भी चर्चाओं का बाजार गर्म है। इस कड़ी में कई दिग्गजों के नाम शामिल है जिनमें कमलनाथ कैबिनेट के उच्च शिक्षा मंत्री का नाम भी शामिल है। उन्होंने न सिर्फ पार्टी संगठन में बड़े बदलाव का सुझाव दिया था, बल्कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को पीसीसी चीफ के लिए सबसे योग्य सदस्य बताया था।

PunjabKesari

लेकिन एक पत्रकार वार्ता में यू टर्न लेते हुए जीतू पटवारी ने अपने बयान पर सफाई पेश की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष का फैसला हाईकमान और राहुल गांधी करेंगे। इसी तरह मंत्री इमरती देवी ने शनिवार को बयान दिया था कि प्रदेश अध्यक्ष की कमान सिंधिया को सौंपी जाना चाहिए। लेकिन रविवार को भोपाल में एक पत्रकार वार्ता में उन्होंने भी पलटी मार ली और कहा कि ऐसा कुछ नहीं कहा। वहीं, निर्दलीय विधायक शेरा भैया ने कहा कांग्रेस को जनता ने नमस्ते कह दिया है और क्षेत्र की जनता भी उनसे कहेगी तो वे भी कांग्रेस को नमस्ते कह देंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Related News