इंदौर में CAA के समर्थन में जुटे लोग, कैलाश विजयवर्गीय भी रहे मौजूद

Sunday, Jan 12, 2020-06:41 PM (IST)

इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में न भाषण, न संबोधन हाथों में तिरंगा थामे हजारों लोगों ने रविवार दोपहर सीएए के समर्थन में एकजुटता दिखाई। आयोजन दोपहर दो बजे से होना तय किया गया था, लेकिन दोपहर 12 बजे से ही बड़ी संख्या में लोग दशहरा मैदान पहुंचने लगे थे। वहीं प्रशासन की ओर से अनुमति नहीं मिलने के कारण रैली नहीं निकाली गई। सभा के बाद कार्यक्रम समाप्‍त कर दिया गया।

रविवार को दोपहर दो बजते तक हाथों में तिरंगा थामे हजारों लोग भारत माता की जय के नारे लगाते पहुंच चुके थे। मंच पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, विधायक रमेश मेंदोला, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता सहित आयोजन समिति से जुड़े लोग मौजूद थे, लेकिन किसी ने कार्यक्रम में भाषण नहीं दिया। राष्ट्रगान होते ही मैदान और बाहर मौजूद भीड़ अपने-अपने घरों के लिए रवाना हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Jagdev Singh

Related News