बांग्लादेश की घटना पर इंदौर में लाखों की संख्या में हिंदू समाज के लोग सड़कों पर उतरे, राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Wednesday, Dec 04, 2024-03:36 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे लगातार हमले के विरोध में आज मध्यप्रदेश के कई शहरों में प्रदर्शन और रैली देखने को मिली,आरएसएस के आह्वान पर आज लाखों की संख्या में हिंदू समाज के लोग लालबाग पर एकजुट हुए,और बांग्लादेश की घटना पर विरोध जताते हुए जमकर नारेबाजी की,इस दौरान मंत्री तुलसी सिलावट,महापौर पुष्यमित्र भार्गव सहित शहर के सभी भाजपा विधायक, पार्षद और लाखों की संख्या में आम लोग शामिल हुए,ये सभी बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार,मंदिरों में की जा रही तोड़फोड़ के विरोध में प्रदर्शन करते हुए रैली के रूप में कलेक्टर कार्यालय पहुँचे और उन्होंने राष्ट्रपति के नाम इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह को ज्ञापन सौंपा।

PunjabKesariइस मामले में इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने मीडिया से बात करते हुए कहा की बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार को सहन नहीं किया जाएगा,इस मामले में देश ही नहीं बल्कि विश्व में मौजूद हिन्दुओं के द्वारा प्रदर्शन किए जा रहे है और आगे भी इसको लेकर विरोध दर्ज कराया जाएगा। वहींकलेक्टर आशीष सिंह ने इस मामले में ज्ञापन लेकर इसे सम्बंधित अधिकारी तक पहुंचाने की बात कही है। आपको बता दें कि इस प्रदर्शन में 4 लाख से अधिक लोगों के शामिल होने दावा किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News