मध्यप्रदेश के 15 जिले तंबाकू-गुटखा सेवन में देश में सबसे आगे, टॉप 100 में शामिल
Saturday, Aug 30, 2025-06:41 PM (IST)

भोपाल। देश में बिना धुएँ वाले तंबाकू उत्पादों का सेवन लगातार बढ़ रहा है। ताजा आंकड़ों के अनुसार, अब लगभग 19.9 करोड़ लोग तंबाकू उत्पादों का नियमित उपयोग कर रहे हैं। राष्ट्रीय स्तर पर इसका प्रचलन 21.4 प्रतिशत दर्ज किया गया है। इसी मामले में मध्यप्रदेश शीर्ष पर है।
इंडियन काउंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च (ICMR) की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, देश के 100 ऐसे जिले जिनमें तंबाकू उत्पादों का सबसे अधिक सेवन होता है, उनमें मध्यप्रदेश के 15 जिले शामिल हैं। इन जिलों में तंबाकू का उपयोग 50.9 प्रतिशत से लेकर 67.5 प्रतिशत तक पाया गया है।
सबसे प्रभावित जिले:
प्रदेश के सतना, रायसेन, डिंडोरी, छतरपुर, रीवा, उमरिया, पन्ना, मंडला, राजगढ़, कटनी, बैतूल, टीकमगढ़, सीधी, विदिशा और छिंदवाड़ा जिले इस सूची में शामिल हैं। इन क्षेत्रों में बड़ी संख्या में लोग खैनी, गुटखा, पान मसाला और अन्य तंबाकू उत्पादों का सेवन करते हैं।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि
अगर इन जिलों पर विशेष ध्यान दिया जाए और यहां 20 प्रतिशत तक तंबाकू की खपत कम की जाए, तो राष्ट्रीय स्तर पर तंबाकू उपभोग दर 27.4 प्रतिशत से घटकर 24.4 प्रतिशत तक आ सकती है।
मध्यप्रदेश के तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी का कहना है कि इन जिलों में जागरूकता अभियान, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में तंबाकू छोड़वाने की सुविधाएं और कड़े प्रवर्तन से इस समस्या पर काफी हद तक काबू पाया जा सकता है।