कमलनाथ सरकार का बड़ा फैसला, MP की जनता को मिलेगा पानी की अधिकार !

6/1/2019 12:02:46 PM

भोपाल: प्रदेश में बढ़ रहे जलसंकट से निपटने के लिए कमलनाथ सरकार ने नए नियम लागू किए हैं। इसके तहत हर नागरिक को पानी का अधिकार मिलेगा। जिसमें सरकार अपनी जिम्मेदारी पर हर नागरिक तक पानी पहुंचाएगी। जिसके लिए पानी की मात्रा भी तय कर दी गई है।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार ,सरकार पानी का अधिकार लागू करने जा रही है। सीएम कमलनाथ ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके लिए पंचवर्षीय योजना तैयार की जाएगी। उसके बाद इसे लागू किया जाएगा। इस योजना के तहत प्रदेश के हर नागरिक को प्रति व्यक्ति 55 लीटर पानी का अधिकार दिया जाएगा। जबकि केंद्र में अभी प्रति व्यक्ति 40 लीटर पानी देने का प्रावधान है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Recommended News

Related News