आम आदमी की तरह कलेक्टर को परिवार सहित खरीददारी करते देख हैरान हुए लोग, लोगों ने खिंचाई फोटो,दुकानदारों से किया मजाक
Friday, Oct 31, 2025-10:59 PM (IST)
गुना (मिसबाह नूर): गुना कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने स्वदेशी उत्पाद और लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देने शनिवार को स्थानीय बाजार में स्थानीय उत्पादों की खरीदी की। कलेक्टर कन्याल परिवार सहित लक्ष्मीगंज और जयस्तंभ चौराहा क्षेत्र में खरीदारी करने पहुंचे। यहां उन्होंने मिट्टी के दीपक, घर के लिए सजावटी सामान और दीपावली पूजन के लिए सामग्री खरीदी।

कलेक्टर कन्याल ने अपनी पत्नी के साथ दोपहर लगभग 2 बजे जयस्तंभ चौराहे के नजदीक लक्ष्मीगंज जाने वाले मार्ग पर सड़क किनारे दुकान लगाकर मिट्टी के दीपक बेच रहे छोटे दुकानदारों से खरीदी की। उन्होंने बजरंगगढ़ निवासी एक महिला से करीब एक हजार और एक बालिका से लगभग साढ़े 3 हजार रुपए के दीपक खरीदे । काफी देर तक इन छोटे मगर मेहनती दुकानदारों से चर्चा की। इसके अलावा गुना कलेक्टर ने इसी इलाके में स्थित विनोद रेडियोज से घर का सजावटी सामान और दीपावली पूजन से संबंधी सामग्री खरीदी। उन्होंने दुकानदार से सिर्फ लोकल उत्पाद दिखाने के लिए कहा।

एक आम नागरिक की तरह कलेक्टर को खरीदारी करता देख कई लोग इन दुकानों के पास जमा हो गए। इसी इलाके में इत्र बेचने वाले एक दुकानदार ने कलेक्टर को अच्छी गुणवत्ता वाला इत्र लगाया और उसकी खूबियां भी बताईं। हालांकि कलेक्टर ने स्वयं इत्र की कई वैरायटियों के बारे में जानकारी देते हुए दुकानदार की प्रशंसा की। इससे पहले कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने जिलेवासियों के नाम एक संदेश जारी किया। जिसमें उन्होंने नागरिकों से लोक फॉर वोकल को बढ़ावा देने की अपील जारी की है।

कलेक्टर ने कहा कि नागरिक ऐसे उत्पाद अधिक से अधिक खरीदें जो स्थानीय स्तर पर निर्मित हों और जिनसे स्थानीय दुकानदारों को फायदा हो सके। कलेक्टर ने यह भी कहा कि साल का सबसे बड़ा त्यौहार है और हम सभी को स्थानीय दुकानदारों को प्रोत्साहित करना है। हो सके तो नागरिक खरीदी के समय तोल-मोल न करें। इससे दुकानदारों की स्थिति अच्छी होगी। कलेक्टर ने जिलेवासियों ने ईको फ्रेंडली पटाखे खरीदने का भी आव्हान किया है।

