फेसबुक पर सस्ते ऑक्सीमीटर का ऑफर देख किया ऑर्डर, लाखों की ठगी का शिकार हुआ शख्स

7/23/2021 6:42:36 PM

कटनी(संजीव वर्मा): सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन ठगी का नया मामला मध्यप्रदेश के कटनी जिले में सामने आया है। यहां पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी निवासी ने सस्ते में ओक्सीमीटर के नाम पर 3 लाख 63 हज़ार का चूना लगा दिया। फेसबुक पर ऑक्सीमीटर के ऐड को देखकर सस्ते ऑक्सीमीटर खरीदने की लालच में फंस गया। माधवनगर पुलिस के अनुसार पीडि़त मोहित वीरवानी  निवासी कैरिन जो कि एक मेडिकल व्यवसायी है। उसने फेसबुक बुक पर ऑक्सिमिटर का विज्ञापन देखा, जो मार्केट रेट से भी ज्यादा सस्ते में मिल रहा था। उसने विज्ञापन के आधार पर संपर्क किया तो पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी निवासी सौरभ घोष नामक व्यक्ति ने उससे बात की और माल का ऑर्डर लिया। मोहित ने बातचीत के आधार पर 3 मई को सौरभ घोष नामक व्यक्ति के खाते में ऑक्सीमीटर खरीदी के लिए 3 लाख 63 हजार रुपए फोन पे, गूगल पे और सीडीएम मशीन के माध्यम से जमा कराई थी। उक्त व्यक्ति ने रुपये लेने के बाद ऑक्सीमीटर की डिलीवरी नहीं की। काफी समय बीतने के उपरांत जब सौरभ ने माल की डिलिवरी नहीं दी

पता चला कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है। तब शिकायत की गई। पीड़ित मोहित वीरवानी ने अपने दिए गए शिकायत पत्र के माध्यम से पुलिस को बताया कि वह फेसबुक चलाते समय ऑक्सीमीटर के ऐड को देखकर सस्ते ऑक्सीमीटर खरीदने की लालच में आकर संपर्क किया था, संपर्क में किसी सौरभ घोष नामक व्यक्ति से फोन पर बात के दौरान मोहित वीरवानी ने 700 पीस ऑक्सीमीटर की डिलीवरी का आर्डर दिया और सौरभ घोष के बताए मुताबिक एग्रीमेंट के तहत पैसे भी खाते में डाले परंतु सौरभ घोष ने ऑक्सीमीटर की डिलीवरी नहीं दी। आरोपी द्वारा कोरियर के माध्यम से डिलीवरी देने की बात कही गई थी पुलिस ने शिकायत के बाद तत्काल धारा 420 के तहत मुकदमा कायम करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News