अधिकारियों को फूल सिंह बरैया की धमकी! कमलनाथ की सरकार बनी तो तुम्हें उलटा लटका देंगे
Thursday, Jun 29, 2023-06:45 PM (IST)

दतिया (नवल यादव): चुनाव आते-आते नेताओं के बोल अब बिगड़ने लगे हैं। नेताओं के शब्द अब असंवैधानिक हो चले हैं। संसदीय भावनाओं की मर्यादा अब नेता भूलने लगे हैं। ऐसा ही कुछ वीडियो कांग्रेस नेता फूलसिंह बरैया का सामने आया है। ग्राम सालोन में मंच से संबोधित करते हुए कांग्रेसी नेता फूल सिंह बरैया ने दतिया जिले के एसपी, कलेक्टर एवं पुलिस वालों को मंच से कांग्रेस की सरकार आने पर उल्टा लटकाने की बात कहते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया के साथ मंच पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया के साथ तमाम वरिष्ठ नेता मंच पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। कोई नेता बरैया को इन शब्दों पर असहमती भी नहीं दिखा रहा है। और बरैया की जुबान हर शब्द पर बे लगाम होती जा रही है।
फूल सिंह बरैया की अधिकारियों को धमकी!.. बोले- हमारी सरकार बनी तो SP कलेक्टर को उलटा लटका देंगे@BJP4MP @drnarottammisra pic.twitter.com/1C3b6rrmj8
— Punjab Kesari-MadhyaPradesh/Chhattisgarh (@punjabkesarimp) June 29, 2023