रतलाम में 60 फीट गहरी खाई में गिरी पिकअप, तीन लोगों की दर्दनाक मौत
Saturday, Sep 07, 2024-05:28 PM (IST)
रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में शनिवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है, मजदूरों से भरी एक पिकअप 60 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में 12 साल के बच्चे समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 20 लोग गंभीर रूप से घायल हैं इनमें से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है बताया जा रहा है कि पिकअप के ब्रेक फेल हो गए थे। पिकअप में 50 से ज्यादा लोग सवार थे और यह घटना रहटी- धोलावाड़ के बीच शनिवार को हुई घायलों को तत्काल रतलाम मेडिकल अस्पताल भेज दिया गया है।
जिनको हल्की चोट आई है उनको रहटी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, सभी मजदूर रहटी के खेड़ी खुर्द ग्राम पंचायत के रहने वाले हैं और पिकअप में सवार होकर फसल कटाई के लिए रतलाम के लिए निकले थे। इस दौरान खेड़ी कला गांव के पास घाट चढ़ते समय अचानक पिकअप के ब्रेक फेल हुए और गाड़ी खाई में गिर गई, आसपास के लोग तत्काल मदद के लिए दौड़े और घायलों को बाहर निकाला गया गाड़ी पलटने से पहले ही ड्राइवर गाड़ी से कूद गया था।