रफ्तार का कहर, शादी से लौट रही पिकअप पलटी, 26 लोग घायल

Saturday, May 13, 2023-01:16 PM (IST)

अनूपपुर (दुर्गा शुक्ला): अनूपपुर जिले के थाना भालूमाड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत पड़ौर में मालवाहक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में 26 लोग महिला- पुरुष और बच्चे घायल हुए। इनमें से आठ गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल अनूपपुर भेजा गया है।

जानकारी के अनुसार, ग्राम पथरौड़ी तहसील कोतमा से केवट समाज के लोग दो वाहनों में ग्राम परौड़ गए हुए थे। जहां लड़की की शादी परौड़ में हुई थी, जिसे घर के सदस्य लेने आए हुए थे। लड़की को एक जीप में रवाना कर दिया गया तथा पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 65 जी 2662 में करीब 25 से 30 लोग सवार थे। यह गाड़ी गांव से जब निकल रही थी तो एक मोड़ के पास चालक की लापरवाही से अनियंत्रित होकर तेज रफ्तार गति में पलट गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News