बैतूल में जूते के अंदर छिपकर बैठा था जहरीला कोबरा सांप, नजारा देख लोगों के उड़ गए होश

Sunday, Sep 29, 2024-12:23 PM (IST)

बैतूल। (विनोद पातरिया): मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में घोड़ाडोंगरी तहसील के बगडोना कैलाशनगर में एक घर में जूते के अंदर एक कोबरा सांप छिपकर बैठा था। जूते में सांप दिखाई देने से हड़कंप मच गया है। घर वालों ने सांप निकलने की सूचना तत्काल सर्पमित्र भीम साहू को दी। जिसके बाद सर्पमित्र भीम साहू मौके पर पहुंचे और सांप का रेस्क्यू कर पकड़कर सुरक्षित उसको जंगल में छोड़ दिया है। सर्पमित्र भीम साहू ने बताया कि बगडोना कैलाशनगर में एक घर में जूते के अंदर छिपकर करीब 4 फीट लंबा कोबरा सांप बैठा था। 

PunjabKesariजूता छोटा था इसलिए पहले लगा कि कोई छोटा सा सांप होगा, लेकिन जब मौके पर पहुंचा तो छोटे से जूते के अंदर करीब 4 फीट लंबा कोबरा सांप था। इस कोबरा सांप का रेस्क्यू कर पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा है। सांप अक्सर किसी भी छोटी मोटी चीजों जैसे डिब्बे, जूते, बोरी में आकर बैठ जाते हैं। इसलिए थोड़ी सावधानी बरतनी चाहिए। खास कर स्टोर रूम में जब भी जाए सावधानी रखें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News