Punjab Kesari MP ads

सरकारी योजना के तहत गरीबों को मिलने वाला चावल जब्त, राजस्थान भेजने की तैयारी कर रहे थे व्यापारी

6/21/2022 1:39:05 PM

आगर मालवा (फहीम उद्दीन कुरैशी): आगर मालवा जिले की कानड़ थाना पुलिस ने गरीबों को मिलने वाले चावल से भरा पिकअप पकड़ा है। पुलिस को सूचना मिली थी कि शिव पहाड़ी रोड पर एक चालव से भरा मिनी ट्रक जा रहा है। जिस पर कानड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पिकअप गाड़ी की तलाशी ली गई, जिसमें गरीबों में बंटने वाले चावल का अवैध परिवहन किया जा रहा था। 

PunjabKesari

व्यापारी अवैध तरीके से राजस्थान भेज रहे हैं चावल

मुखबिर की सूचना पर शिव पहाड़ी पर हुई कार्रवाई में करीब 30 क्विंटल चावल को व्यापारी अवैध रूप से राजस्थान के चोमेला भेज रहे थे। जिला आपूर्ति अधिकारी जीएल बोरासिया ने जब्त वाहन एवं चावल का पंचनामा बनाते हुए पूरे प्रकरण की जांच की बात कही है और जांच के बाद इसका प्रतिवेदन जिला कलेक्टर को भेजा जाएगा।
वहीं विभाग से प्रतिवेदन प्राप्त होने के बाद कानड़ थाना पुलिस ने आगे की कार्रवाई करने की बात कही है। पुलिस का मामले में कहना है कि जांच के बाद ही पूरा पता चल पाएगा कि चावल कहां से लाए जा रहा था।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Related News

Recommended News