इंदौर से पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, CBI अफसर बनकर करते थे ठगी

Sunday, Nov 10, 2019-04:24 PM (IST)

इंदौर (गौरव कंछल): मध्य प्रदेश पुलिस ने इंदौर से खुद को सीबीआई अफसर बताकर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी विक्रम गोस्वामी तथा शाहुबुद्दीन नामक व्यक्ति लोगों को झांसे में लेकर उनसे मोटी रकम ऐंठकर ठगी कर रहे थे। आरोपी विक्रम पिता अधीर गोस्वामी को रतलाम कोठी इंदौर से तथा शाहुबुद्दीन को 78 कोयला बाखल इंदौर से धर दबोचा।

PunjabKesari

आरोपी विक्रम पिता अधीर गोस्वामी (उम्र 44 साल) ने पुलिस टीम को प्रांरभिक पूछताछ में बताया कि वह कक्षा 11वीं तक पढ़ा है, लेकिन उसकी तकनीकी गैजेट्स पर अच्छी पकड़ है। वहीं आरोपी ठगी करने से पूर्व दिल्ली, मुंबई और कोलकाता आदि शहरों में अस्थायी तौर पर अलग-अलग प्रकार के काम करता था, जिसमें एंटिक करेंसी की खरीदी बिक्री, फायर वर्क तथा फुटपाथ पर तौलियां बेचने आदि का काम शामिल है।

पैसों की लालच ने उसे ठगोरा बना दिया, जिसने षडयंत्रपूर्वक और योजनाबद्ध तरीके से लोगों को झांसे में लेकर करोड़ों रूपये की ठगी कर डाली। आरोपी ने खुद ही विभिन्न प्रकार की सील स्टांप, स्पेशल सीबीआई ऑफिसर के जाली परिचय पत्र तैयार किए थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Jagdev Singh

Related News