MP News: ऑपरेशन क्लॉ के तहत पुलिस ने 3 ड्रग पेडलरों को किया गिरफ्तार

Wednesday, Nov 20, 2024-04:49 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर क्राइम ब्रांच ऑपरेशन क्लॉ के तहत लगातार कार्रवाई कर रही है। जहां मंगलवार की रात दो थाना क्षेत्रों में ड्रग पेडलरों पर कार्रवाई करते हुए लाखों रुपए की एम डी ड्रग्स के साथ पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

PunjabKesari

दरअसल इन दिनों इंदौर शहर नशे के कारोबार से जाना जा रहा है। जहां इंदौर क्राइम ब्रांच लगातार ड्रग्स पैडलरों पर कार्रवाई कर जेल भेज रही है तो वही मंगलवार की रात इंदौर क्राइम ब्रांच ने दो थाना क्षेत्र से पांच ड्रग्स पैडलरों को एमडी ड्रग्स के साथ पकड़ने में सफलता हासिल की है। पहले कार्रवाई सुपर कोरिडोर की है जहां तीन आरोपी राजस्थान के झालावाड़ से इंदौर आकर ड्रग्स सप्लाई कर रहे थे जिनके कब्जे से 52 ग्राम एमडी जब्त की है। दूसरी कार्रवाई डीआरपी लाइन की है। जहां दो आरोपियों से पुलिस ने 43 ग्राम एमडी ड्रग्स पकड़ी है। वही पकड़ी गई एमडी की अंतरराज्यीय कीमत करोड़ों की है और ड्रग पेडलरों इसे लाखों के भाव से बेचने का काम करते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News