loot with passersby: राहगीरों से लूट करने वाले दो नाबालिग समेत चार आरोपी गिरफ्तार

Wednesday, Jun 29, 2022-05:17 PM (IST)

राजा शर्मा (डोंगरगढ): डोंगरगढ़ थाना पुलिस ने ग्राम मुसराखुर्द के पास हुई राहगीरों से लूटपाट की घटना में दो नाबालिग सहित चार आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सिरपुर निवासी अपने साले के साथ सालेकसा (महाराष्ट्र) जा रहे थे। उसी दौरान ग्राम मुसराखुर्द के पास आरोपियों ने दोनो राहगीरों को रोका और उनसे लूटपाट की। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने एक राहगीर को चाकू से हमला कर दिया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए। घटना की सूचना डायल 112 को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया।

PunjabKesari

आरोपियों को पकड़कर कोर्ट में किया पेश 

थाना प्रभारी सुरेंद्र स्वर्णकार ने बताया कि प्रेमलाल की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की तो पुलिस ने ग्रीनलैंड लॉज से आरोपियों को गिरफ्तार कर लूट के 1200 रुपए, घटना में प्रयुक्त चाकू तथा लूट में शामिल बाइक को जब्त किया है। वहीं आज आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया हैं। इस घटना को मुख्य रूप से आरोपी देवेन्द्र वर्मा निवासी राज कट्टा, भरत साहू सहित दो नाबालिगों ने अंजाम दिया है। इसके पहले भी मारपीट एवं लॉज में नाबालिग कपल्स को रूकवाने के मामले में भी ग्रीन लैंड लॉज के संचालक राम अवतार वर्मा एवं उनके बेटे देवेन्द्र वर्मा का नाम सामने आता रहा है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Related News