हत्या के आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे में किया गिरफ्तार
Wednesday, May 10, 2023-04:52 PM (IST)

छतरपुर(राजेश चौरसिया): छतरपुर जिले की गुलगंज पुलिस द्वारा हत्या के आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किय है। पुलिस ने आरोपी को पहाड़ी से घेराबंदी कर पकड़ा है। हत्या के आरोप में आरोपी के खिलाफ थाना गुलगंज में धारा 294,323,506,302 IPC के तहत मामला दर्ज किया गया था। जांच के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या का खुलासा कर आरोपी राजेश तिवारी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है।
●यह है पूरा मामला...
DSP शशांका जैन के मुताबिक फरियादी सौरभ मिश्रा पिता गिरजा प्रसाद मिश्रा उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम अनगौर थाना गुलगंज ने रिपोर्ट की थी कि 7 मई 2023 के रात लगभग 9.30 बजे दरवाजे के बाहर घूमने पर से राजेश तिवारी जो कि निवासी अनगौर का है उसे माँ, बहिन की बुरी बुरी गालियां देकर, गर्दन पकडकर चांटा मार दिये और कहने लगा कि मैं तुम्हारे पूरे परिवार को जान से खत्म कर दूंगा। फिर रात्रि 11 बजे तकरीबन बगल वाले घर के सामने चाचा जगदीश मिश्रा की डन्डा से मार-पीट कर हत्या कर दी है।
●24 घंटे में गिरफ्तार...
पुलिस के मुताबिक 7 मई को हुई वारदात पर रिपोर्ट और मुखबिर की सूचना पर दिनांक 8 मई 2023 की रात आरोपी 19 वर्षीय राजेश तिवारी उर्फ राही महाराज पिता राजू तिवारी जो कि निवासी अनगौर को उसके घर के पीछे पहाड़ी पर से घेराबंदी कर 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। जिससे घटना में प्रयुक्त एक खून लगा हुआ डंडा भी जब्त किया गया।
●इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका...
उपरोक्त पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी गुलगंज उनि. आशुतोष श्रोत्रिय, ASI दौलत सिंह, डी.पी. ब्यास, प्रधान आरक्षक 369 कैलाश राजपूत, 641 प्रवेश तिवारी, 133 ब्रजराज सिहं, 552 मुकेश कुशबाहा, आरक्षक 308 हेमन्त, 65 कृष्ण प्रताप सिहं, 412 नरेंद्र प्रजापति, 965 राहुल रजक, आरक्षक चालक 710 चरण यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इसके अलावा टीकमगढ FSL अधिकारी डा. प्रदीप यादव व उनकी टीम एंव शासकीय फोटोग्राफर प्रधान आरक्षक मलखान सिंह की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।