रेहटी पुलिस ने पौने 3 लाख की शराब जब्त की, दो युवक गिरफ़्तार

Tuesday, Jul 05, 2022-07:18 PM (IST)

सीहोर (अमित शर्मा): नसरुल्लागंज के बुधनी विधानसभा (budhni assembly) क्षेत्र में रेहटी थाना पुलिस (rehati police station) को बीती रात मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि औबेदुल्लागंज से दो व्यक्ति वाइट कार से अवैध शराब लेकर आ रहे हैं। सूचना पर अमल करते हुए रेहटी थाना प्रभारी अरविंद कुमरे ने टीम बनाकर देलावाडी घाट पर पहुंचकर दबीश दी।

330 प्लेन देसी शराब के क्वार्टर जब्त

जिसके बाद पुलिस (police) ने सफेद कार को रोककर उसकी चैकिंग की तो उसमें 330 प्लेन देसी शराब के क्वार्टर मिले। पुलिस द्वारा कार में बेठे दो युवकों को गिरफ़्तार कर शराब के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है। वहीं आरोपियों से बरामद शराब सहीत कार की कीमत 2 लाख 73 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। इस सफलता पर सीहोर एसपी ने टीम को उचित पुरस्कृत करने की घोषणा की है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Related News